कश्मीर में मृत मिला आईटीबीपी के लिए काम कर रहा चालक

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:53 PM (IST)

 श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिला कुपवाडा में Indo-Tibbet सीमा बल पुलिस (आईटीबीपी) के लिए काम कर रहा एक चालक बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाया गया।  आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आईटीबीपी ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब चेरकोटे में श्रीनगर के बेमिना निवासी मोहम्मद अशरफ भट के वाहन को किराये पर लिया था, जहां इस महीने पंचायत चुनाव होने वाला है।  

सूत्रों के अनुसार लोलाब के चेरकोटे में आईटीबीपी की 47 बी-कंपनी के एक जवान ने बुधवार को वाहन के अंदर चालक को बेहोशी की हालत में पाया और उसे तुरंत पास के अस्पातल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  सूत्रों ने बताया कि चालक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा सभी चिकित्सकीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।  पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News