अफगान टीम की मेजबानी बड़े गर्व की बात है : नरेंद्र मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यह गर्व की बात है कि अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के विरुद्ध खेलने का चुनाव किया है जो उसकी क्रिक्रेट यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। टी ट्वेंटी एवं वनडे में प्रभावी प्रदर्शन कर चुकी अफगानिस्तान टीम कल बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस मौके पर मौजूद रहेंगे। मोदी ने अफगान क्रिक्रेट टीम को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ यह बड़े गर्व और खुशी की बात है कि अफगानिस्तान ने भारत के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का चुनाव किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आज क्रिक्रेट अफगानिस्तान के लोगों के लिए एकजुट रखने वाली ताकत है। भारत को इस सफर में अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाने में गर्व महसूस होता है। ग्रेटर नोएडा और देहरादून के होम ग्राउंड में अफगान राष्ट्रीय टीम की मेजबानी करना भारत के लिए सम्मान की बात है। ’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News