गुजरात में 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 70 से अधिक प्रत्याशियों को आयकर का नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:43 PM (IST)

अहमदाबादः आयकर विभाग ने गुजरात विधानसभा का 2017 का चुनाव लड़ने वाले 70 से अधिक प्रत्याशियों को नोटिस भेजे हैं। उनसे पूछा गया है कि उनके आयकर रिटर्न और चुनावी संबंधी हलफनामे में दिये गये ब्योरे में अंतर क्यों है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। नोटिस पाने वालों में कुछ विधायक भी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कुल 74 प्रत्याशियों के हलफनामें और आयकर विवरण में अंतर पाये गये हैं। आयकर विभाग के पास करीब 1100 प्रत्याशियों के हलफनामें हैं जो उन्होंने निर्वाचन आयोग में जमा करा रखे हैं। हालांकि अधिकारियों ने ऐसे किसी विधायक का नाम नहीं बताया जिसको नोटिस दिया गया हो।

कांग्रेस के विधायक (बापूनगर) हिम्मत सिंह पटेल ने कहा, ‘‘हमारे कुछ विधायकों को नोटिस मिले हैं और हम उसका जवाब देंगे।'' इसी पार्टी के मोरबी के विधायक ब्रजेश मेर्जा ने कहा, ‘‘आयकर विभाग को किसी को भी इस तरह का नोटिस भेजने का अधिकार है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम उसका जवाब देंगे।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News