महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन, अगले छह माह तक मास्क पहनना अनिवार्य : उद्धव ठाकरे

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में रात का कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। 

PunjabKesari
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,38,528 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। फिलहाल जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 4,547 है जबकि 2,28,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।  

PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है। जिले मे कोविड-19 से मुक्त होने की दर 95.63 प्रतिशत जबकि संक्रमण से मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है।  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,31,223 हो गई है, जिनमें से 95.80 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और संक्रमण के बाद लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.51 प्रतिशत हो गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News