''देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है''...बोले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुसलमानों से घृणा अब फैशन बनता जा रहा है। नेता बड़ी चतुराई से यह घृणा लोगों में भर रहे हैं। अब जिस तरह से मुस्लिम घृणा फैशन बन गया है, वह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि समाज का जो मूड है, वह फिल्मों में दिखाई देगा। अगर इस्लामोफोबिया है तो वह भी फिल्मों में दिखेगा। पढ़े-लिखे लोग भी मुस्लिम घृणा से अब अछूते नहीं हैं। वे कहते हैं कि धर्मनिरपेक्षता ऐसी है, लोकतंत्र वैसा है, इसलिए हर चीज में धर्म को घुसेड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय एक धर्म विशेष के खिलाफ देश में प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। फिल्म में वही दिख रहा है जो हमारे आसपास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा, लेकिन यह निश्चित रूप से इस समय अपने चरम पर है।