लोकसभा में उठा जल संकट का मुद्दा, DMK नेता बोले- 2030 तक देश की स्थिति होगी खतरनाक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: द्रमुक के एक सदस्य ने बुधवार को लोकसभा में तमिलनाडु में भीषण जल संकट के विषय को उठाया। उन्होंने चेन्नई समेत विभिन्न स्थानों पर रेल टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग केंद्र सरकार से की। 

द्रमुक के टी आर बालू ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि तमिलनाडु में भयावह जल संकट है। राज्य की कई नदियों का जलस्तर कम हो गया है और जलाशय सूख गये हैं। उन्होंने जल संकट पर नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2030 तक पूरे देश में स्थिति खतरनाक होगी। 

बालू ने केंद्र सरकार से मांग की कि तमिलनाडु में जल को तरस रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल रेल टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पश्चिम बंगाल के माल्दा उत्तर से भाजपा के खगेन मुर्मू ने अपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News