ISRO पहली बार 5000 लोगों की मौजूदगी में लॉन्च करेगा रॉकेट, की गई खास तैयारियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 08:53 AM (IST)

नई दिल्ली: अब आप क्रिकेट स्टेडियम में चौके और छक्कों की तरह ही इसरो की रॉकेट लॉन्चिंग का भी आनंद ले सकेंगे। इसरो ने अपने शानदार रॉकेट लॉन्चिंग अभियानों को जनता को भी सार्वजनिक तौर पर दिखाने का फैसला लिया है। इसके तहत लोग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सैंटर से कई मंजिला ऊंचे और भारी-भरकम रॉकेटों की लॉन्चिंग को देख सकेंगे। इसरो ने आम लोगों को मुफ्त में अपने अभियानों को देखने की सुविधा अमरीकी स्पेस एजैंसी नासा की तर्ज पर शुरू की है।
 

नासा भी आम लोगों को रॉकेट लॉन्चिंग समेत स्पेस एक्टीविटीज को देखने का अवसर देता है। इसरो ने आम लोगों को रॉकेट लॉन्चिंग और स्पेस एक्टीविटीज दिखाने के लिए स्टेडियम सरीखी गैलरी तैयार कराई है। इसमें 5000 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस गैलरी के सामने 2 लॉन्चिंग पैड होंगे और यहां से बैठ कर रॉकेट लॉन्चिंग का नजारा बड़ी आसानी से देखा जा सकेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News