इसरो ने पीएसएलवी-सी42 का ब्रिटेन के दो उपग्रहों के साथ किया प्रक्षेपण

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 12:49 AM (IST)

श्रीहरिकोटाः  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने वाणिज्यिक मिशन के तहत रविवार रात ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी- सी 42 के जरिए ब्रिटेन के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।  इसरो ने 33 घंटे तक चली उल्टी गिनती के बाद रात 10:08 बजे श्रीहरिकोटा रेंज से पीएसएलवी-सी42 का प्रक्षेपण किया।


इस मिशन में दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह‘नोवा एसएआर’और‘एस1-4’को अंतरिक्ष में स्थापित किया जाना है जिनका संयुक्त वजन 889 किलोग्राम है। इन्हें ब्रिटेन की कंपनी सरे सेटेलाइट टेक्नोलॉजीका लिमिटेड ने विकसित किया है। इनके प्रक्षेपण से वनों के सर्वेक्षण, बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की निगरानी में मदद मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News