जिहाद के लिए नहीं बल्कि सेक्स स्लेव की चाहत में ISIS से जुड़ रहे युवा
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 11:31 AM (IST)

मुंबई: बीते कई दिनों से कई भारतीय युवा द्वारा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ज्वाइन करने की खबर आ रही है। महाराष्ट्र के परभानी में एंटी टेरेरिज्म स्क्वायड (ATS) ने ISIS से सम्बन्ध रखने वाले कुछ युवाओं ओ गिरफ्तार भी किया था। उस समय यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इन युवाओं ने जिहाद के नाम पर ISIS से सम्बन्ध स्थापित किया था लेकिन अब ATS ने अपने एक बयान में खुलासा किया है कि ये युवा जिहाद के लिए नहीं बल्कि उन्होंने सेक्स स्लेव लड़कियों की चाहत के चलते आतंकी संगठन जॉइन किया था।
ISIS से सम्बन्ध रखने वाले नासिर के बयान से हुआ खुलासा
ATS ने यह खुलासा बीते दिनों ISIS से संबंध रखने के लिए गिरफ्तार किये गए नासिर उर्फ़ कादिर बिन अबू बक्र याफई चाउश से पूछताछ के बाद किया है। ATS के अनुसार, नासिर ने अपने बयान में कहा है कि उसने जिहाद के लिए नहीं बल्कि सेक्स स्लेव लड़कियों की चाहत के चलते आतंकी संगठन जॉइन किया था।