डेरा विवाद: उमर ने पूछा, क्या पैलेट गन सिर्फ कश्मीरियों के लिए है?

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 03:56 PM (IST)

श्रीनगर: डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर आग लगाने के साथ ओवी बैन फूंकी है और हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। पंचकूला कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस से आंसूगैस के गोले दागे गए हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने टवीट् किया है। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूछा है कि चीली बम्ब और पैलेट गन क्या सिर्फ कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के लिए हैं।


डेरा विवाद के बहाने उमर ने कश्मीर नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने टवीट् में लिखा है कि चिली बम्ब, पैपर ग्रेनेड और पैलेट गन, इन सबका प्रयोग सुरक्षाबलों ने सिर्फ कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के लिए रखा है। कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन के प्रयोग को लेकर काफी विवाद हुआ है। पिछले वर्ष बुरहान वानी की मौत के बाद पैलेट के प्रयोग से कई लोग घायल हो गए थे जबकि कईयों की मौत भी हो गई थी। उसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया कि कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन का प्रयोग बंद कर दिया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News