Tips To Save Electricity: गर्मियों में रात को बिजली बचाने के चक्कर में न करें ये गलती! हो सकता है भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत तेजी से बढ़ जाती है। पंखे, कूलर, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिन-रात चलते हैं जिससे बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है। ऐसे में आम लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके और बिल पर थोड़ी राहत मिल सके।

इन्हीं उपायों में से एक है रात को फ्रिज बंद कर देना लेकिन सवाल ये है कि क्या यह तरीका वाकई फायदेमंद है या फिर नुकसानदायक?

➤ रात को फ्रिज बंद करना क्यों है नुकसानदायक?

फ्रिज एक ऐसा उपकरण है जो 24x7 काम करता है और खाने-पीने की चीज़ों को ताज़ा और सुरक्षित बनाए रखता है। हालांकि कुछ लोग सोचते हैं कि रात को सोते समय फ्रिज बंद कर देने से बिजली बच जाएगी लेकिन यह आदत आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

- फ्रिज बंद करने के बाद उसमें 4-5 घंटे तक तो कूलिंग बनी रहती है लेकिन उसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

- जैसे-जैसे टेम्परेचर बढ़ता है वैसे-वैसे खाने में बैक्टीरिया बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।

- इससे खाना जल्दी खराब हो सकता है जो पेट की बीमारियों का कारण बन सकता है।

- और फिर डॉक्टर और दवाइयों में जो खर्च होगा वह बिजली बिल से कहीं ज़्यादा भारी पड़ सकता है।

➤ कब बंद किया जा सकता है फ्रिज?

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं और घर में कुछ दिन नहीं रहने वाले तो उस दौरान फ्रिज बंद करना समझदारी हो सकती है।

लेकिन इससे पहले ये ध्यान रखें:

- फ्रिज में कोई दूध, सब्ज़ी, दही, पका हुआ खाना या ऐसा कोई सामान न हो जो जल्दी खराब हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 18 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं प्रेमानंद Maharaj, जानिए कितनी है खतरनाक?

 

- पूरी तरह से खाली करने के बाद ही फ्रिज को बंद करें।

- दरवाज़ा थोड़ा खुला छोड़ें ताकि अंदर बदबू या फफूंदी न लगे।

➤ बिजली कैसे बचाएं?

अगर आप वाकई में बिजली बचाना चाहते हैं तो फ्रिज बंद करने के बजाय इन उपायों को अपनाइए:

- 5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज इस्तेमाल करें – ये कम बिजली खपत करता है।

- फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें ताकि गर्मी बाहर निकल सके।

- फ्रिज को बार-बार न खोलें इससे कूलिंग पर असर पड़ता है।

- गर्म खाना सीधे न रखें पहले ठंडा कर लें।

- रेगुलर सर्विसिंग और सफाई से फ्रिज की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News