दिवाली पर मां लक्ष्मी के घर आने पर दिखते हैं ये 5 शुभ संकेत, जानें लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन पूरे देश में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह शुभ अवसर 20 अक्टूबर को पड़ेगा। कहा जाता है कि दिवाली की रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर आकर धन, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए लोग पहले से ही अपने घरों की साफ-सफाई, सजावट और दीपों की व्यवस्था में जुट जाते हैं।

लेकिन ज्योतिषविदों का मानना है कि देवी लक्ष्मी के आगमन से पहले ही कुछ शुभ संकेत दिखने लगते हैं, जो इस बात का इशारा होते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करने वाली हैं। आइए जानते हैं ये संकेत कौन से हैं-

उल्लू का दिखना-धन की देवी का आगमन

शास्त्रों में उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन बताया गया है। अगर दिवाली की रात आपको घर के आस-पास उल्लू दिखाई दे जाए, तो यह अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा होना दर्शाता है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आपके घर में वास करने वाली हैं।

अचानक धन या संपत्ति में वृद्धि

अगर अचानक से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगे, बैंक बैलेंस बढ़ने लगे या कर्ज से मुक्ति मिल जाए, तो समझ लीजिए कि देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप पर पड़ चुकी है। इसी तरह, अगर आपके खर्चों में कमी आने लगे, तो यह भी मां के घर में प्रवेश करने का संकेत है।

रोजगार और व्यापार में अप्रत्याशित उन्नति

कई बार ठप पड़ा व्यापार अचानक से तेजी पकड़ने लगे या नौकरी में पदोन्नति और तरक्की मिलने लगे, तो यह भी लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत होता है। यह संकेत देता है कि देवी लक्ष्मी आपकी मेहनत से प्रसन्न हैं।

तुलसी, मनीप्लांट या जेड प्लांट का फलना-फूलना

अगर आपके घर में रखे तुलसी, मनीप्लांट या जेड प्लांट अचानक से हरे-भरे और फलते-फूलते नजर आने लगें, तो यह इस बात का प्रतीक है कि मां लक्ष्मी आपके घर में निवास कर रही हैं। ये पौधे समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं।

घर में अचानक सुगंध महसूस होना

ज्योतिषविदों का कहना है कि अगर बिना किसी कारण के घर में मीठी या सुखद खुशबू महसूस होने लगे, तो यह संकेत होता है कि मां लक्ष्मी आपके आस-पास हैं या आपके घर में अपना वास करने वाली हैं।

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

ज्योतिष के अनुसार, जिस घर में नियमित रूप से कनक धारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ किया जाता है, वहां देवी लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए-

  • हर शुक्रवार को उनकी विधि-विधान से पूजा करें।
  • शाम के समय लक्ष्मी जी और तुलसी के सामने दीपक जलाएं।
  • पूजा के बाद चीनी, चावल, दूध, दही या किसी सफेद वस्तु का दान करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News