श्रीलंका के बाद अब भारत और बंग्लादेश में हमले कर सकता है IS, जारी किए पोस्टर

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्ली : इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) से संबंधित एक समूह ने भारत और बंगलादेश में हमले को अंजाम देने के लिए सीधी धमकी दी है। इसके लिए उसने अबु मोहम्मद अल-बंगाली को जिम्मेदारी दी है। आई.एस. ने बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘‘यदि आपको लगता है कि बंगाल और हिन्दुस्तान में आपने खलीफा के सैनिकों को चुप करवा दिया है और आप इसे लेकर निश्चित हैं तो सुनिए हम कभी चुप होने वाले नहीं हैं और बदला लेने की प्यास कभी बुझती नहीं है।’’ ये पोस्टर ऐसे समय पर जारी किए गए हैं जब एक दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट ने ढाका में एक सिनेमा हॉल के पास मामूली धमाका किया था।

यह धमाका गुलिस्तान सिनेमा के पास सोमवार को शाम के 7.30 बजे हुआ था। इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। केवल कुछ पुलिसवालों को चोटें आई हैं। बयान का बंगाली अनुवाद जारी किया गया था। भारतीय खुफिया अधिकारी बंगलादेश में हुए धमाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह असल हमले को छुपाने के लिए ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है। उनका मानना है कि बंगलादेश या पश्चिम बंगाल में हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। आई.एस. द्वारा जारी किए बयान ने सभी जांच एजैंसियों को अलर्ट कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News