आईआरपी ने स्कूल को समपिर्त की लैब, युवाओं से खेलों को अपनाने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 05:50 PM (IST)

कठुआ : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आई.आर.पी. की 19वीं वाहिनी द्वारा विभिन्न खेल सामग्री सहित आई.टी. लैब विद्यार्थियों, युवाओं को समर्पित की गई। आई.जी.पी. दानिश राणा, बटालियन के कमांडैंट रंधीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। मिडिल स्कूल चक दराब खां में आई.टी. लैब स्कूल को विद्यार्थियों की सुविधा के  मकसद से समर्पित की गई। इसके अलावा हीरानगर हाकी क्लब, लच्छीपुर में युवाओं को हाकी स्पोट्र्स किट, नगरी क्लब को वॉलीबाल किट दी गई।

 

बक्करबाल हास्टल सहित मदरसा कनियारी को इंवर्टर, बैटरी, कंबल, वाटर पंप सहित अन्य सामग्री वितरित की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों की ओर बढ़े, नशे से दूर रहकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। आई.जी.पी. ने कोविड 19 महामारी के चलते ला एंड आर्डर सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी देने वाले अधिकारियों और कर्मियों का हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने जवानों की सुविधा के लिए किचन और स्टोर का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News