‘मेरी सास के पास मेरे प्राइवेट वीडियो…' विदेशी बहू ने खोले राज, उसने मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और उसे वॉट्सऐप पर...
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:16 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लव मैरिज करने वाली ईरानी नागरिक फैजा (Faizeh Arvandi) ने अपने ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को फैजा अपने यूट्यूबर पति पंकज दिवाकर के साथ महिला थाने और फिर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने अपनी सास, ननदों और ननदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फैजा ने आरोप लगाया है कि उनकी सास ने उनकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो चोरी-छिपे बनाए हैं और अब उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं।
निजी तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग का आरोप
फैजा की शिकायत के अनुसार उत्पीड़न की यह कहानी तब और गंभीर हो गई जब उनकी सास ने उनकी निजता का उल्लंघन किया। फैजा ने आरोप लगाया कि उनकी सास कुंता देवी ने घर के अंदर चोरी-छिपे उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं और कुछ को वॉट्सऐप स्टेटस पर भी डाल दिया।
फैजा को डर है कि उनके पति के पुराने मोबाइल फोन में भी उनकी प्राइवेट तस्वीरें मौजूद हैं जिनका उनकी सास गलत इस्तेमाल कर सकती हैं। इन हरकतों से फैजा की सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर चोट पहुंची है और उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga Big Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप! 2026 में आ सकता है यह 'महा संकट'
दहेज के ताने और प्रताड़ना
फैजा ने शिकायत में बताया कि उनकी सास और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लगातार ताने देते हैं और धमकाते हैं। उनके अनुसार उन्हें बार-बार "तू अपने बाप के घर से क्या लाई है?" कहकर ताने मारे जाते थे। फैजा और उनके पति पंकज ने आरोप लगाया कि सास ने अपने भाइयों और बेटों (जिनकी प्रवृत्ति आपराधिक है) के माध्यम से भी उन्हें धमकाया जिससे वे लगातार डर और असुरक्षा में जी रहे हैं।
ईरान लौटने की तैयारी
ससुराल में चल रहे तनाव और मानसिक दबाव के कारण फैजा और पंकज ने मुरादाबाद में चल रहा अपना कैफे बंद कर दिया है। फैजा ने कहा कि भारत में लगातार मानसिक पीड़ा और सामाजिक दबाव झेलने के कारण अब वे दोनों ईरान लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सावधान! ज़्यादा एंटीबायोटिक खाने वालों पर मंडरा रहा इस नई बीमारी का खतरा, अब जरा संभल जाइए
प्रेम कहानी से विवाद तक
फैजा जिनका असली नाम फाएजे अर्वांदी है ईरान के हमदान शहर की रहने वाली हैं और वहां सरकारी टीचर थीं। पंकज दिवाकर मुरादाबाद के सिविल लाइन निवासी और यूट्यूबर हैं। दोनों की मुलाकात साल 2022 में फेसबुक के ज़रिए हुई थी। 2023 में फैजा पंकज से मिलने भारत आईं और 2024 में लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आने के बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज और कोर्ट मैरिज से शादी कर ली।
फैजा ने जहां उत्पीड़न का आरोप लगाया वहीं सास कुंता देवी ने सफाई में आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि बहू उनके साथ मारपीट करती है और अंग्रेजी में गालियां देती है। कुंता देवी का दावा है कि बहू उनके पैतृक मकान को बेचकर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है।
