IPS बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, कल रिटायर हो रहे हैं SN श्रीवास्तव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) एस एन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त होंगे। अब दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर IPS बालाजी श्रीवास्तव होंगे। फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव को कमीश्नर का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है. बालाजी श्रीवास्तव इस वक्त स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल की स्वीकृति से आदेश जारी किया गया है। उप सचिव (गृह) पवन कुमार के हस्ताक्षर वाले आदेश के अनुसार, ‘‘इस समय दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति की आयु पूरी करने के बाद 30 जून के प्रभाव से सरकारी सेवा से अवकाशप्राप्त करेंगे।

 

श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूपेण इस पद पर नियुक्त किया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गयी है। उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले उन्हें CRPF से लाकर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News