शेयर बाजार में आएगा 'IPO मानसून'! अगले हफ्ते होगी पैसों की बौछार, ये 10 बड़ी कंपनियां करेंगी एंट्री

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद खास होने वाला है। निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा जब वे एक साथ कई IPOs में पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं। इस बार न सिर्फ मेनबोर्ड बल्कि SME प्लेटफॉर्म पर भी कई कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां बाजार में उतर रही हैं, उनका इश्यू साइज क्या है और कब-कब इनके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

मेनबोर्ड पर छाएगा IPO का रंग

1. एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ (Anthem Biosciences IPO)

  • लॉन्च डेट: 21 जुलाई 2025

  • एंथम बायोसाइंसेज फार्मा क्षेत्र की बड़ी कंपनी है जो इस दिन स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू करने जा रही है।

2. इंडिक्यूब स्पेसेज आईपीओ (IndiQube Spaces IPO)

  • लॉन्च डेट: 23 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹700 करोड़

  • नया इश्यू: ₹650 करोड़

  • ओएफएस (Offer For Sale): ₹50 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹225 से ₹237 प्रति शेयर

  • फेस वैल्यू: ₹1 प्रति शेयर
    यह कंपनी कॉ-वर्किंग स्पेसेज प्रदान करती है और लगातार विस्तार कर रही है।

3. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (GNG Electronics IPO)

  • लॉन्च डेट: 23 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹460 करोड़

  • नया इश्यू: ₹400 करोड़

  • ओएफएस: ₹60 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹225 से ₹237 प्रति शेयर

  • फेस वैल्यू: ₹2 प्रति शेयर
    यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और स्मार्ट प्रोडक्ट्स बनाती है।

4. ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ (Brigade Hotel Ventures IPO)

  • लॉन्च डेट: 24 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹759.60 करोड़

  • प्राइस बैंड: जल्द घोषित किया जाएगा

  • लीड मैनेजर: JM Financial और ICICI Securities

  • रजिस्ट्रार: KFin Technologies
    यह कंपनी होटल व रियल एस्टेट क्षेत्र में कार्यरत है और ब्रिगेड ग्रुप से जुड़ी है।

5. शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ (Shanti Gold International IPO)

  • लॉन्च डेट: 25 जुलाई 2025

  • इश्यू साइज: 1,80,96,000 इक्विटी शेयर

  • ओएफएस नहीं है यानी पूरा इश्यू नया है

  • प्राइस बैंड: जल्द घोषित होगा

  • लीड मैनेजर: Choice Capital

  • रजिस्ट्रार: Bigshare Services
    यह कंपनी ज्वैलरी और गोल्ड प्रोडक्ट्स के निर्माण और निर्यात में माहिर है।

SME प्लेटफॉर्म पर भी दिखेगी हलचल

6. सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स आईपीओ (Savi Infra and Logistics IPO)

  • लॉन्च डेट: 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹69.98 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹114 से ₹120 प्रति शेयर
    कंपनी रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सेवाएं देती है।

7. स्वास्तिक कास्टल आईपीओ (Swastik Castles IPO)

  • लॉन्च डेट: 21 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹14.07 करोड़

  • प्राइस: ₹65 प्रति शेयर

  • शेयर संख्या: 21.64 लाख

  • लीड मैनेजर: Horizon Management Pvt. Ltd.
    कंपनी एल्यूमिनियम कास्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।

8. मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स आईपीओ (Monarch Surveyors and Engineering Consultants IPO)

  • लॉन्च डेट: 22 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹93.75 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹237 से ₹250 प्रति शेयर
    यह कंपनी सर्वे और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में माहिर है।

9. टीएससी इंडिया आईपीओ (TSC India IPO)

  • लॉन्च डेट: 23 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹25.89 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹68 से ₹70 प्रति शेयर

  • यह कंपनी यात्रा प्रबंधन व टिकटिंग सेवाएं प्रदान करती है।

10. पटेल केम स्पेशलिटीज आईपीओ (Patel Chem Specialities IPO)

  • लॉन्च डेट: 25 जुलाई से 29 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹58.80 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹82 से ₹84 प्रति शेयर

  • फार्मा एक्सीपिएंट्स और स्पेशल कैमिकल्स के निर्माण में यह कंपनी अग्रणी है।

REIT से भी निवेश का मौका - प्रॉपशेयर टाइटैनिया आईपीओ

  • लॉन्च डेट: 21 जुलाई 2025

  • बंद होने की तारीख: 25 जुलाई 2025

  • आईपीओ साइज: ₹473 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹10 लाख से ₹10.6 लाख प्रति यूनिट

  • यह प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की योजना है जो रियल एस्टेट में निवेशकों को छोटा हिस्सा खरीदने का अवसर देती है।

निवेशकों के लिए क्या है खास?

  • कुल 10 से अधिक कंपनियां अगले हफ्ते IPO लेकर आ रही हैं।

  • इसमें रियल एस्टेट, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटैलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और गोल्ड इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

  • निवेशकों को बड़ा मौका मिलेगा कि वे विविध सेक्टर्स में अपना पोर्टफोलियो फैला सकें।

  • SME प्लेटफॉर्म्स में कई नए और भविष्यदर्शी बिजनेस शामिल हैं जो तेजी से ग्रो कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News