इन दो टीमों के बीच होगा IPL 2024 का फाइनल, हरभजन सिंह ने बताए नाम

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन दो टीमों के नाम बताए हैं जिन्हें वे आईपीएल 2024 के फाइनल में देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें पहुंची हैं। आईपीएल क्वालीफायर 1 का मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा, जबकि 22 मई को एलिमिनेटर होगा। इसके बाद 24 मई को क्वालीफायर 2 का मुकाबला होगा और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा।

हरभजन सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि इस बार के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमें आमने-सामने होंगी। अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली और गौतम गंभीर इस सीज़न में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। आरसीबी ट्रॉफी जीत सकती है क्योंकि उन्होंने प्रत्येक रन के लिए कड़ी मेहनत की है। अगर वे ऊर्जा और जुनून के साथ खेलें तो उन्हें हराना मुश्किल होगा।"

आरसीबी ने शुरुआती मैचों के बाद अपने आखिरी 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल के 17 सीजनों में आरसीबी ने कुल 9 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अब देखना यह है कि क्या इस बार टीम की किस्मत बदलती है। महिला आरसीबी टीम ने इस बार वूमन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, 2016 में आरसीबी को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार आरसीबी का सपना पूरा होता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News