एंड्रॉयड फोन की कीमत पर मिल रहा iPhone, खरीदने की मची होड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ साल पहले तक iPhone खरीदना एक बड़ी सोच समझकर लिया जाने वाला फैसला था। खासकर जब बड़े त्यौहारों जैसे दिवाली और होली के समय ही लोग आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा उठाते थे। लेकिन अब यह सब बदल चुका है। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स लगातार आईफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर देते रहते हैं, जिससे सपना बन चुका iPhone खरीदना अब आसान हो गया है।

अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट थोड़ा कम है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। इस समय आप iPhone 13 को भी प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की कीमत से भी कम पर खरीद सकते हैं। मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने iPhone 13 की कीमत में बड़ी छूट दी है। अब आप इसे सिर्फ 20,000 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।

iPhone 13 पर अमेज़न का शानदार डिस्काउंट ऑफर
iPhone 13 भले ही कुछ साल पुराना हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस आज भी मिड रेंज फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कहीं बेहतर है। इसमें शानदार कैमरा सेटअप और दमदार चिपसेट है, जिससे आप डेली रूटीन वर्क के साथ-साथ हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं।

अमेज़न पर iPhone 13 की लिस्ट प्राइस 59,900 रुपए है, लेकिन इस पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है। अब इसे आप सिर्फ 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अमेज़न 1349 रुपए का कैशबैक भी दे रहा है।

कैसे खरीदें iPhone 13 सिर्फ 20,000 रुपए में?
अगर आप iPhone 13 को सिर्फ 20,000 रुपए में खरीदना चाहते हैं, तो अमेज़न पर एक और शानदार ऑफर है। इस समय अमेज़न 22,800 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। यदि आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं और पूरी वैल्यू हासिल कर लेते हैं, तो आप iPhone 13 को सिर्फ 20,820 रुपए में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स:

डिजाइन: iPhone 13 में एल्यूमिनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है।
डिस्प्ले: 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर: Apple A15 Bionic चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।
रैम और स्टोरेज: इसमें 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज उपलब्ध है।
कैमरा: डुअल 12+12 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
बैटरी: इसमें 3240mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अगर आप iPhone 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है, जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News