iPhone और iPad यूजर्स हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी की खतरे की घंटी, तुरंत कर लें ये काम

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप iPhone या iPad इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एप्पल आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी को 'उच्च रिस्क कैटेगरी' में रखा गया है जिसका मतलब है कि आपके डिवाइस पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद एप्पल ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की है। यहां तक कि कंपनी के लेटेस्ट iPhone 16 को भी इस सुरक्षा चेतावनी में शामिल किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि एप्पल जल्द ही इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाला है।

आपके iPhone-iPad पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा

CERT-In के अनुसार iOS के कुछ अंदरूनी फाइलों में एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके एप्पल आईफोन और आईपैड को निशाना बना सकते हैं। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि एप्पल के CoreOS में मौजूद इस दिक्कत के कारण ऐप्स बिना आपकी अनुमति के नोटिफिकेशन भेज सकते हैं। यह स्कैमर्स के लिए आपके डिवाइस में घुसने का एक खुला दरवाजा साबित हो सकता है। इस कमजोरी का इस्तेमाल करके हैकर्स ऐसे खतरनाक ऐप्स बना सकते हैं जो आपको फर्जी सिस्टम नोटिफिकेशन भेजकर धोखा दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन: 10 उग्रवादी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

 

इस सुरक्षा चूक की वजह से आपके iPhone या iPad के ऐप्स अचानक क्रैश हो सकते हैं या काम करना बंद कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक iOS 18.3 से पहले वाले सभी वर्जन और iPadOS 17.7.3 या उससे पहले के वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस खतरे की जद में हैं।

ये iPhone और iPad मॉडल हैं खतरे में:

iPhone 16 Series
iPhone 15 Series
iPhone 14 Series
iPhone 13 Series
iPhone 12 Series
iPhone 11 Series

 

यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! दरिंदगी LIVE देखता रहा मंगेतर, 6 हैवानों ने बार-बार किया रेप, फिर Video किया वायरल

 

iPad Pro 13-inch and 12.9-inch (3rd gen and later)
iPad Pro 11-inch (1st gen and later)
iPad Air (3rd gen and later)
iPad (7th gen and later)
iPad mini (5th gen and later)

 

यह भी पढ़ें: Kohli के अचानक संन्यास पर बड़ा धमाका, कोच के चौंकाने वाले खुलासे ने मचाया तूफान

 

अब आपको क्या करना है?

अगर आप भी ऊपर बताए गए पुराने iOS या iPadOS वर्जन वाले आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पैच कर लेना चाहिए। इसके लिए अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट वाले विकल्प पर टैप करें और लेटेस्ट अपडेट की जांच करें। अगर कोई अपडेट उपलब्ध है तो उसे तुरंत डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें। यह छोटा सा कदम आपके डिवाइस को बड़े सुरक्षा खतरे से बचा सकता है। लापरवाही न बरतें और तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News