iphone17 Camera Bug: iphone17 में आपकी तस्वीरें भी हो रही हैं खराब? कंपनी ने की इस खराबी की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:53 AM (IST)

गैजेट डेस्क : Apple के नए iPhone 17 सीरीज की सेल शुरु कर दी है। इसके साथ ही यूजर्स के फर्स्ट इंप्रेशन भी सामने आ रहे हैं। कुछ ग्राहकों ने इस नए फोन के कैमरे में एक दिक्कत बताई है। खास तौर पर iPhone 17 Air मॉडल में यह समस्या देखने को मिल रही है।

क्या है कैमरे की दिक्कत?

 कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि जब वे कुछ खास लाइटिंग कंडीशंस में फोटो खींचते हैं, तो उनकी तस्वीरों में अजीब सी लाइन्स या धब्बे दिखाई दे रहे हैं। एक टेक जर्नलिस्ट ने भी इस समस्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जब वे कॉन्सर्ट की तस्वीरें ले रहे थे, तो हर 10 में से लगभग एक फोटो में सफेद लाइनें या काले धब्बे नजर आए। यह समस्या खासकर LED डिस्प्ले की तस्वीरें लेते समय ज्यादा दिख रही है।

एपल ने क्या कहा?

एपल ने इस बग की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि यह एक सॉफ्टवेयर बग है, न कि हार्डवेयर की खराबी। कंपनी ने यह भी बताया कि इस समस्या को ठीक कर लिया गया है और जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह अपडेट कब जारी होगा।

iPhone 17 Air की खासियतें

एपल ने इस बार प्लस मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च किया है। यह एपल का अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच की प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन दी गई है। फोन के पीछे 48MP का सिंगल कैमरा और आगे 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा है। यह फोन नए A19 Pro चिपसेट पर चलता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News