इन बड़े बदलावों के साथ आ सकती है iPhone 16 सीरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 03:45 PM (IST)

गैजेट डेस्क. एप्पल कंपनी iPhone 15 सीरीज के बाद अब iPhone 16 लेकर आ रही है। इस सीरीज को कंपनी इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग iPhone सीरीज में इस बार डिजाइन- डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी को लेकर बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है।

PunjabKesari

मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव

प्रोसेसर- iPhone 16 सीरीज A17 chip के साथ आ सकती है। इसके प्रीमियम मॉडल में कंपनी A17 Pro चिपसेट भी दे सकती है। नए चिपसेट के साथ फोन का थर्मल मैनेजमेंट और बैटरी टेक्नोलॉजी को लेकर बदलाव देखा जा सकता है। फोन की परफोर्मेंस भी बेहतर मिल सकेगी।

डिस्प्ले- iPhone 16 को पुराने आईफोन जैसे ही डाइमेंशन के साथ लाया जा सकता है। हालांकि, प्रो फोन 6.3 इंच स्क्रीन और Pro Max वेरिएंट को 6.9 इंच स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है।

कैमरा- iPhone 16 Pro को कंपनी 48MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम टेलीप्रिज्म कैमरा मिल सकता है। 

बैटरी- iPhone 16 सीरीज बैटरी सुधार के साथ आने उम्मीद है। इसके अलावा आईफोन फास्टर चार्जिंग स्पीड के साथ लाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर- iPhone 16 सीरीज को एपल iOS 18 के साथ लाया ज सकता है। यह सॉफ्टवेयर को लेकर लेटेस्ट अपडेट होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी WWDC 2024 इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ऐलान कर सकती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News