किशोरों के लिए टीके की शुरुआत स्वागत योग्य कदम: अमित शाह

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 11:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने किशोरों के लिए कोरोना के टीके की शुरुआत को स्वागत योग्य कदम करार देते हुए कहा है कि इससे मोदी सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है । 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार देर रात राष्ट्र के नाम संबोधन में किशोरों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत का ऐलान किए जाने के बाद शाह सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की डोज प्रारंभ करना बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। ये स्कूल तथा कॉलेज जाने वाले बच्चों के प्रति मोदी जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है। इससे उनके परिजन भी चिंतामुक्त होंगे। इसके लिए मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।' 
PunjabKesari
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'सभी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं ने बहुत बहादुरी से देश की अछ्वुत सेवा की है। उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें एहतियाती डोज देने के निर्णय के लिए मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को भी यह डोज उपलब्ध होगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को ओमिक्रॉन वायरस के प्रति सजग रहते हुए बिना घबराए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पहले की ही तरह पालन करने की सलाह दी है।सावधानी, सजगता और वैक्सीन ही हमें कोरोना के खतरे से दूर रख उसपर विजय दिलवा सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News