कश्मीर में तनाव की आशंका, इंटरनेट पर फिर प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 04:49 PM (IST)

श्रीनगर: शोपियां जिले में एक युवक की मौत के बाद घाटी में तनाव की आशंका के चलते इंटरनेट पर फिर से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। एक महीने बंद रखने के बाद प्रशासन ने चार दिन पहले ही घाटी में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया था। मंगलवार को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में गानावपोरा में एक 20 वर्षीय युवक आदिल फारूक की मौत के बाद प्रशासन ने बुधवार को फिर से घाटी में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।


मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुख्ता सूचना के आधार पर क्षेत्र में एक घर का घेराव किया। सुरक्षाबलों को वहां आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जैसे ही घेराव किया गया गांव के लोग सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाने लगे। उन्होंने सुरक्षा घेरा भी तोड़ दिया। मजबूरन सुरक्षाबलों को गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान अन्य कुछ लोगों को भी चोंटें आई। बुधवार को प्रशासन ने क्षेत्र के सभी स्कूल कालेजों को बंद करने के साथ ही इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है। साथ ही साथ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की भी भारी तैनाती की गई है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News