कठुआ रेप मामला: श्रीनगर में इंटरनेट सेवा निलंबित

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 07:11 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू के कठुआ जिला में बलात्कार पीड़िता के लिए इंसाफ  की मांग को लेकर हालिया प्रदर्शनों के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के इरादे से श्रीनगर शहर में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गयी है। जबकि दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में हाई-स्पीड नेटवर्क की गति कम कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महज कुछ घंटों के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि अफवाहों को फैलने से और शरारती तत्वों को कानून व्यवस्था में किसी तरह की समस्या पैदा करने से रोका जा सके।


उन्होंने कहा कि घाटी के बाकी के हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा सामान्य है वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में इसकी गति कम कर दी गयी है। कुछ घंटों बाद यह सुविधा फिर से बहाल कर दी जायेगी। इस साल जनवरी महीने में राज्य के कठुआ जिले में बर्बरता से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई पीड़िता के लिए न्याय की मांग को ले कर कश्मीर में चौतरफा प्रदर्शन शुरू हुए हैं। खासतौर पर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों को मजबूरन घाटी के अधिकतर कॉलेजों एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश देना पड़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News