यूक्रेन से इंप्रेस होकर असम के कारोबारी ने बनाई ''जेलेंस्की चाय'', कंपनी बोली- जानते थे जीत नहीं सकते, फिर भी लड़े

Friday, Mar 18, 2022 - 10:57 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रूसी आक्रमण का सामना करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की वीरता और साहस का सम्मान करने के लिए असम स्थित स्टार्टअप एरोमैटिक टी ने जेलेंस्की के नाम पर एक सी.टी.सी. चाय लांच की। एरोमैटिक टी के निदेशक रंजीत बरुआ ने बताया कि असम सी.टी.सी. चाय ब्रांड ‘जेलेंस्की’ बुधवार को लांच की गई। 

बरुआ ने कहा, ‘‘मूल विचार यूक्रेनी राष्ट्रपति का सम्मान करना है जिन्होंने युद्धग्रस्त देश छोड़कर कहीं और चले जाने का अमरीकी प्रस्ताव खारिज कर दिया था। बरुआ ने कहा कि इसके विपरीत जेलेंस्की ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि उन्हें मुफ्त की मेहमाननवाजी नहीं बल्कि गोला-बारूद की जरूरत है। यह उनके चरित्र को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि बिना किसी की सहायता के रूसी सेना का मुकाबला किया। बरुआ ने कहा कि जेलेंस्की जानते थे कि उनके लिए रूस से जीत पाना आसान नहीं है, फिर भी लड़ाई जारी रखी।

Anil dev

Advertising