पुतिन ने बोरिस जॉनसन को फोन पर दी थी धमकी- ‘तुम्हें मारने में मिसाइल को बस एक मिनट लगेगा’
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क; ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दावा किया है कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए कहने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। यह धमकी पिछले साल फरवरी में दी गई थी, जब जॉनसन वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए कीव में थे।
जॉनसन ने यह खुलासा बी.बी.सी. की विशेष डाक्यूमैंट्री सीरीज ‘पुतिन वर्सेस द वैस्ट’ में किया है, जिसका प्रसारण सोमवार देर शाम को किया गया। बोरिस रूस के हमला करने की स्थिति में यूक्रेन का साथ देने की बात कहने के लिए कीव गए थे। वापस लौटने पर बोरिस जॉनसन ने पुतिन के साथ फोन पर एक लंबी बात की जो काफी असामान्य रही। यह वह समय था, जब पुतिन यूक्रेन पर हमला करने की बात से लगातार इन्कार कर रहे थे। हालांकि उनके हजारों सैनिक यूक्रेन बॉर्डर पर बिल्कुल तैयार खड़े थे।
जॉनसन ने पुतिन से कहा कि जंग से सिर्फ तबाही होगी। उन्होंने पुतिन की इस आशंका को भी दूर करने की कोशिश की कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने जा रहा है। इस पर पुतिन ने कहा कि बोरिस तुम कह रहे हो कि यूक्रेन अभी नाटो में शामिल होने नहीं जा रहा, यह अभी क्या है। इस पर जॉनसन ने समझाया कि यह आप भी जानते हो कि निकट भविष्य में तो बिल्कुल नहीं। इस पर पुतिन ने जॉनसन को सीधे धमकी दी कि बोरिस मैं तुम्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, मगर एक मिसाइल को इसमें सिर्फ एक मिनट लगेगा।
रूस ने गलत बताया
रूसी प्रवक्ता ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दावे को झूठा बताया है। रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बी.बी.सी. से कहा कि जॉनसन से पूछा जाना चाहिए कि वह आदतन झूठे क्यों हैं। अगर वह आदतन झूठे नहीं हैं तो वह राष्ट्रपति पुतिन की बात को नहीं समझ सके। पुतिन सिर्फ यह कह रहे थे कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाता है तो अमरीकी मिसाइलें रूसी सीमा के इतना निकट होंगी कि मिनट भर में मास्को पहुंच जाएंगी। 9 दिन बाद बैन वालेस मास्को आए: पिछले साल 11 फरवरी को जॉनसन और पुतिन के बीच टैलीफोन पर बात हुई थी। उसके 9 दिन बाद 20 फरवरी को ब्रिटिश रक्षा मंत्री बैन वालेस मास्को पहुंचे थे और रूसी रक्षा मंत्री सरगेई शोइगु से मिले थे।