Blinkit, स्विगी और जेप्टो के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला! ISB स्टूडेंट ने किया खास Experiment
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 10:35 AM (IST)
नेशनल डेस्क। हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) की एक छात्रा स्नेहा ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, ब्लिंकइट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो के बीच एक दिलचस्प मुकाबला किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से कौन सा ऐप सबसे तेजी से डिलीवरी करता है। स्नेहा ने अपने इस एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया जो तेजी से वायरल हो गया।
स्नेहा का एक्सपेरिमेंट
स्नेहा ने इस मुकाबले के लिए ब्लिंकइट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो पर अलग-अलग ऑर्डर किए। इन प्लेटफॉर्म्स ने डिलीवरी का समय और प्रक्रिया को लेकर अलग-अलग दावे किए थे। स्नेहा ने तीनों प्लेटफॉर्म्स से चीजें ऑर्डर कीं और समय की जांच की।
: ब्लिंकइट ने दो प्रोटीन बार को 13 मिनट में डिलीवर करने का दावा किया था।
: स्विगी इंस्टामार्ट ने दूध के पैकेट को 21 मिनट में डिलीवर करने का वादा किया था।
: जेप्टो ने पनीर का ऑर्डर किया था और इसके लिए डिलीवरी टाइम केवल 8 मिनट का दावा किया था।
compiled all the videos
— Sneha (@itspsneha) January 7, 2025
here’s how it went:
> @letsblinkit came first at 15 mins (slightly late on what was promised, but the delivery person was so happy, it made our day).
> @SwiggyInstamart followed at 20 mins – accurate timing and a super chill delivery guy.
> @ZeptoNow… pic.twitter.com/tohHmSkSH1
क्या रहा नतीजा?
: ब्लिंकइट ने डिलीवरी में सबसे तेज प्रदर्शन किया। ब्लिंकइट का डिलीवरी पार्टनर 15 मिनट में प्रोटीन बार का ऑर्डर लेकर स्नेहा के पास पहुंचा। यह 2 मिनट ज्यादा था लेकिन फिर भी बहुत तेज था। स्नेहा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ब्लिंकइट का डिलीवरी पार्टनर सिग्नेचर येलो यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहा था।
: स्विगी इंस्टामार्ट 20 मिनट में दूध के पैकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
: जेप्टो का प्रदर्शन सबसे धीमा रहा। यह ऐप 8 मिनट में डिलीवरी करने का वादा कर रहा था लेकिन उसे पनीर का ऑर्डर डिलीवर करने में 30 मिनट लगे। जेप्टो डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि उन्हें कैंपस के अंदर सही लोकेशन खोजने में समस्या आई जिससे देरी हुई।
कॉम्पिटिशन का परिणाम
इस मुकाबले में ब्लिंकइट विजेता बना जबकि जेप्टो सबसे धीमा साबित हुआ। हालांकि हर प्लेटफॉर्म ने अपनी सुविधाओं के हिसाब से डिलीवरी का समय दिया लेकिन ब्लिंकइट की तेज़ सेवा को सबसे अधिक सराहा गया।
वहीं स्नेहा का यह एक्सपेरिमेंट यह दिखाता है कि इन तीनों प्लेटफॉर्म्स के बीच प्रतिस्पर्धा कितनी तेज है और हर प्लेटफॉर्म को अपनी डिलीवरी प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता हो सकती है।
स्नेहा के इस मुकाबले से यह साफ हुआ कि ब्लिंकइट सबसे तेज डिलीवरी करता है जबकि जेप्टो को अपनी सेवा में सुधार करने की जरूरत है।