DGCA का निर्देश- यात्रियों को दिए जाएं हिंदी अखबार और मैगजीन

Wednesday, Jul 26, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: अब फ्लाइट में सफर के दौरान आप हिंदी अखबार भी पढ़ सकेंगे। दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने नया दिशा-निर्देश जारी कर एयरलाइन कंपनियों को विमान में हिंदी समाचार पत्र और मैगजीन रखने को कहा है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है ताकि विमान में हिंदी और अंग्रेजी दोनों प्रकार की सामग्री यात्रियों को पढऩे को मिले। डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक ललीत गुप्ता ने एयरलाइन कंपनियों को जारी निर्देश पत्र में कहा कि विमान में हिंदी अखबार और मैगजीन न होना भारत सरकार की आधिकारिक भाषा की नीति के खिलाफ है।


डीजीसीए के इस निर्देश पर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डीजीसीए अब विमान में हिंदी प्रकाशन चाहती है साथ ही शाकाहारी खाना भी! गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी खाना बंद कर दिया था। जिसके बाद इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि भारत सरकार एक विशिष्ट धार्मिक मानसिकता के तहत काम कर रही है। हालांकि एयर इंडिया ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि यह कदम उड़ानों की कीमत कम करने के लिए उठाया गया है। 

 

Advertising