Instagram: अब आपकी मर्ज़ी से चलेगी Instagram Reels, आ रहा है यह नया फीचर
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क। वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स को एक बड़ा कंट्रोल देने की तैयारी कर रहा है। कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके आने के बाद यूज़र्स खुद यह तय कर सकेंगे कि उनकी रील्स और एक्सप्लोर फीड में किस तरह का कंटेंट दिखाई देगा। यह कदम उन यूज़र्स के लिए बड़ी राहत लाएगा जिन्हें अक्सर उनकी पसंद के विपरीत कंटेंट देखने को मिलता है।
यूज़र्स अब खुद चुनेंगे अपनी रुचि के टॉपिक
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोस्सी ने इस नए टेस्ट की जानकारी दी। यह नया फीचर यूज़र्स को अपने एल्गोरिद्म (Algorithm) को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की सुविधा देगा। यूज़र्स अब अपनी मर्जी के टॉपिक को अपनी फीड में जोड़ (Add) और हटा (Delete) सकेंगे। शुरू में यह फीचर रील्स पर आएगा और बाद में इसे एक्सप्लोर फीड के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।

फीचर कैसे काम करेगा?
इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूज़र के पास कंटेंट को मैनेज करने का ज़्यादा कंट्रोल होगा:
कम या ज़्यादा कंटेंट: यूज़र्स यह सेट कर सकेंगे कि वे अपने फीड में किस खास टॉपिक से जुड़ी रील्स को कम या ज़्यादा देखना चाहते हैं।
पारदर्शिता की पहल: इंस्टाग्राम पिछले कुछ समय से अपने रिकमंडेशन सिस्टम को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहा है और यह ताज़ा फीचर उसी पहल का हिस्सा है।

पहले के कदम: कंपनी ने पहले भी सेंसेटिव कंटेंट को सीमित करने, पैरेंटल कंट्रोल को बेहतर बनाने और अनावश्यक पोस्ट को छिपाने (Hide) जैसे कई विकल्प दिए हैं।

वॉच हिस्ट्री का फीचर भी हुआ रोल आउट
इस नए टेस्ट से पहले इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक और उपयोगी फीचर 'वॉच हिस्ट्री' भी रोल आउट किया है। यह फीचर यूज़र्स को उनकी पहले देखी गई रील्स को दोबारा देखने की सुविधा देता है। इसमें यूज़र्स किसी खास तारीख (Date), सप्ताह (Week), महीने (Month) या यहां तक कि किसी स्पेसिफिक डेट को देखी गई रील को भी आसानी से ढूंढ सकते हैं।
