महिला ने मांगी मदद तो दरोगा बोला- ‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने थाने में तैनात दरोगा दिनेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जब वह अपने लापता पति की शिकायत दर्ज कराने थाने गई, तो दरोगा ने उससे मदद के बदले निजी संबंध बनाने का दबाव डाला।
व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील वीडियो और वॉयस मैसेज-
महिला का आरोप है कि दरोगा ने उसे व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो लिंक और वॉयस रिकॉर्डिंग भेजी। एक ऑडियो में दरोगा कहता है – "तुम एक बार मेरे साथ संबंध बना लो, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा।" पीड़िता ने यह बात अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही को भी बताई।
आरोप लगाने पर धमकाने पहुंचा दरोगा-
दरोगा को जब पता चला कि महिला ने उसकी करतूत का खुलासा कर दिया है, वह पुलिस बल लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया और उसे धमकाने लगा। यह मामला अब पूरे पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया।
सीओ अतरौली को सौंपी गई जांच-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया। इस मामले की जांच के लिए सीओ अतरौली सृजना सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता की पारिवारिक पृष्ठभूमि-
30 वर्षीय पीड़िता की शादी महज़ 15 साल की उम्र में हाथरस जनपद के राकेश नामक व्यक्ति से हुई थी। 2017 में वह अपने पति से अलग हो गई थी और बाद में उसी गांव के राजू नामक व्यक्ति से कोर्ट मैरिज की थी। वह पिछले 8 वर्षों से राजू के साथ दिल्ली में रह रही थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
पति के लापता होने से शुरू हुई परेशानी-
महिला ने बताया कि उसके पति राजू के हरियाणा की एक महिला से अवैध संबंध हो गए थे। 26 जनवरी को राजू अपनी गर्लफ्रेंड सुंदरी को लेकर कहीं भाग गया। इसके बाद महिला मायके लौट आई और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरदुआगंज थाने में दर्ज कराई। यहीं से दरोगा की तरफ से उत्पीड़न शुरू हुआ।
फिलहाल जांच जारी-
पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही जांच पूरी कर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर जांच प्रक्रिया जारी है।