महाकुंभ में तैनात दारोगा अंजनी राय की मौत, भगदड़ के दौरान कर बिगड़ी थी तबीयत

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में तैनात बहराइच जिले के उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय की बुधवार को निधन हो गया। वे महाकुंभ के मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या आई सामने, प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

पुलिस अधीक्षक का बयान 
बहराइच जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अंजनी कुमार राय की मृत्यु महाकुंभ के दौरान उनकी खराब तबीयत के कारण हुई। उनके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई, और वे लोग मौके पर पहुंच गए हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम किया गया है, और बहराइच पुलिस प्रयागराज पुलिस के संपर्क में है। परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में दर्दनाक हादसे पर भावुक हुए CM योगी, पीड़ित परिवार को सरकार देगी इतने लाख रूपए


गोरखपुर में रहता है परिवार
मृतक अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी थे और वर्तमान में बहराइच जिले में तैनात थे। उनका परिवार गोरखपुर में रहता है। घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग और उनके परिवार में शोक का माहौल है। पहले इस घटना को लेकर महाकुंभ में भगदड़ की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि उनकी मृत्यु स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News