राबर्ट वाड्रा से जयपुर में दूसरे दिन भी नौ घंटे चली पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:48 PM (IST)

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन बुधवार को यहां लगभग नौ घंटे पूछताछ की। राज्य के बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई। वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। उनसे लगभग नौ घंटे की पूछताछ की गई। बीच में उन्हें एक घंटे का भोजनवकाश भी दिया गया। वह रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे हवाई अड्डा चले गए।

उल्लेखनीय है कि वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी। वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई। वाड्रा से हाल ही में दिल्ली में ईडी ने तीन बार पूछताछ की। एजेंसी वाड्रा के खिलाफ कथित धन शोधन और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने वाड्रा और उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें। इसके बाद दोनों ईडी कार्यालय में हाजिर हुए। ईडी ने 2015 में एक मामला दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News