खुद मरकर दो घरों के चिराग रोशन कर गई 18 महीने की मासूम माहिरा, अंगदान से बचाईं जिंदगियां
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 07:46 AM (IST)

नई दिल्लीः 18 महीने की बच्ची माहिरा के अंगदान से दो लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। महिरा अंगदान करने वाली दिल्ली-एनसीआर की दूसरी सबसे छोटी डोनर हैं। इससे पहले 16 महीने के रिशांत का अंगदान हो चुका है।
18-month-old Mahira dies but donates her organs to save many lives
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/mjOrhPPpDn#donation pic.twitter.com/82KsZWXcir
दरअसल, मेवात में माहिरा 6 नवंबर को अपने घर में खेलते हुए बालकनी से गिर गई थी। एम्स में काफी कोशिशों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका। वह ब्रेन डेड हो गई। इस दौरान जब उसके माता-पिता ने पांच साल की रोली के अंगदान की कहानी सुनी तो उन्होंने इससे प्रभावित होकर बच्ची के अंगदान का फैसला किया।
माहिरा का लीवर आईएलबीएस अस्पताल में 6 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया। वहीं, दोनों किडनी एम्स में एडमिट 17 साल के मरीज में लगाई गई हैं। चूंकि छोटे बच्चे की किडनी थी, इसलिए एक ही मरीज में दोनों किडनी लगाई गईं।
यही नहीं, माहिरा के दोनों कॉर्निया और हार्ट वॉल्व को सुरक्षित कर लिया गया। यह कॉर्निया जिन दो को भी लगाया जाएगा, वे फिर से दुनिया देख पाएंगे। इस साल अब तक दिल्ली एम्स में कुल 14 अंगदान हो चुके हैं। इससे 50 से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिल चुकी है।