शोपियां स्कूल बस हमला: घायल छात्र के पिता बोले, यह सीरिया जैसी बर्बरता

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:00 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में बुधवार को सुबह पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया जिससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के सिर में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ अपने बेटे को गोद में उठाए परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू था। घायल छात्र के पिता ने कहा कि अपने बेटे को इस हाल में देखना बहुत दुखदायी है। बच्चे की यूनिफॉर्म खून से सन हुई पड़ी थी। बच्चे के पिता ने कहा कि मैं जब भी सीरिया और म्‍यांमार में बच्‍चों की बुरी हालत वाली तस्‍वीरें देखता था तो सिहर उठता था लेकिन आज अपने बच्चे का वैसा हाल देख मैं अंदर तक हिल गया और सोचता हूं सीरिया में बच्चों के अभिभावकों का क्या हाल हुआ होगा। वहीं पत्थरबाजों के खिलाफ शिकायत पर उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें माफ कर दिया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि दरअसल मुझे नहीं मालूम की किस युवक ने बस में पत्थर मारा और न ही पुलिस को इस बारे में जानकारी है। छात्र के पिता ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कि पुलिस किसी बेगुनाह को जेल में डाल दे इसलिए मैंने पत्थरबाजों को माफ कर दिया है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि बच्चों की बस पर पथराव करना मानवीय नहीं है। वहीं इस हमले पर प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस विवेकहीन और कायराना कृत्य के षडयंत्रकारियों को जल्द ही न्याय की जद में लाया जाएगा। नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद मट्टू ने भी घटना की निंदा की और अलगाववादियों पर निशाना साधा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News