घायल हालत में बंदर ने खुद ही मेडिकल सेंटर में जाकर करवाया अपना इलाज, मरहम पट्टी करवाते का Video Viral

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर खुद अपने जख्मों का इलाज करवाने के लिए एक केमिस्ट की दुकान पर पहुंच जाता है। यह दिलचस्प घटना बांग्लादेश के मेहरपुर शहर की है जहां एक घायल बंदर अपने घाव का इलाज कराने के लिए बिना किसी मदद के खुद ही एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर दुकान पर खड़ा होकर अपने चोटों के बारे में बताता है और वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने लगते हैं। बंदर पूरी तरह से शांत और धैर्यपूर्वक अपने घावों पर मरहम पट्टी करवाता है। यह दृश्य उसके संघर्ष और समझदारी को दिखाता है क्योंकि वह जानता है कि उसे इलाज की जरूरत है और वह इंसानों की मदद ले रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bengal Tigress (@pia.bengaltigress)

 

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर pia.bengaltigress नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है," जबकि दूसरे ने कहा, "हम लोग अब विकास के अंतिम दौर तक पहुंच चुके हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाकई ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई।"

यह वीडियो न केवल इस बंदर की समझदारी को दिखाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि जानवर भी इंसानों के साथ सहयोग कर सकते हैं जब उन्हें जरूरत होती है। वीडियो के अंत में एक व्यक्ति बंदर के घाव पर पट्टी बांधता हुआ दिखाई देता है जिससे यह दिखता है कि इंसान और जानवर के बीच सहयोग की भावना किस तरह काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News