OTT को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओटीटी मंच (डिजिटल माध्यम) पर बढ़ती अश्लीलता और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें हाल के दिनों में काफी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, “ वर्तमान प्रक्रिया के अनुसार, निर्माताओं को पहले सामग्री के बारे में शिकायतों का समाधान करना होता है और फिर शिकायतें अपने संघ के पास जाती हैं। सरकार (सूचना एवं प्रसारण विभाग) तक शिकायत पहुंचने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाती है।”
कुर ने कहा कि (ओटीटी मंचों पर अश्लीलता) शिकायतें बढ़ी हैं और विभाग उन्हें गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने कहा, “ अगर हमें कोई बदलाव करना है तो हम उस पर गंभीरता से विचार करेंगे। रचनात्मकता के लिए स्वतंत्रता दी गई थी न कि अश्लीलता या अभद्र भाषा के लिए। रचनात्मकता के नाम पर अपशब्दों और गलत चीज़ों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।” उनसे पूछा गया कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो क्या भारतीय क्रिकेट टीम पड़ोसी मुल्क जाएगी तो ठाकुर ने कहा, “ पहले बीसीसीआई को फैसला करने दें। जब समय आएगा, भारत सरकार निर्णय लेगी।”