आम आदमी पर महंगाई की मार, 50 रुपए और महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 09:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है और कीमतें सोमवार से लागू होंगी। अब 14.2 किग्रा का सिलेंडर 769 रुपए का हो गया है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। कई राज्यों में तेल की कीमतें 90 के पार पहुंच चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक, "मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 100 के पार हो गई हैं, जिससे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिलना बंद हो गया है। दरअसल, अब तक कभी तीन डिजिट तक कभी देश में तेल की कीमतें नहीं पहुंची, जिससे कंपनियों ने दो डिजिट तक ही फीडिंग रखी। अब सिस्टम को अपडेट किया जाएगा और तीन डिजिट की मशीनों में फीडिंग होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News