खेल जगत से आई दुखद खबर, मैच के दौरान खिलाड़ी पर गिरी बिजली...मौत, दिल दहला देगा ये VIDEO
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 07:22 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मैच खेल रहे एक खिलाड़ी उस समय मौत का शिकार हो गया जब बीच मैदान उस पर अचानक बिजली गिर गई। घटना इंडोनेशिया में एक मैच के दौरान हुई जब खिलाड़ी के उपर खेलते समय बिजली गिर गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बता दें कि इंडोनेशिया में एफसी बैनडुंग और एफबीआई शुबैंग के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया था। यह मुकाबला शनिवार को इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में खेला गया था। इसी दौरान मैदान में अचानक बिजली गिरी और इसका शिकार एक खिलाड़ी हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिख रहा है कि मैच के दौरान खिलाड़ी अपने खेल में मस्त था कि अचानक उसकेसिर पर बिजली की एक धार आ गिरी यह मुकाबला खराब मौसम के बीच खेला जा रहा था। वीडियो में बिजली गिरने के दौरान तेज आग निकलती भी देखी गई। जिसके बाद खिलाड़ी तुरंत ही मैदान पर गिर गया।
A tragic incident occurred at stadium in Indonesia 🇮🇩, on the 10th of February 2024, When a man from Subang was fatally struck by lightning while playing football 😦
— GIDI (@Gidi_Traffic) February 11, 2024
Thoughts? pic.twitter.com/s0AP2vo0Mb
बिजली गिरने का धमाका इतना तेज था कि पास खड़ा दूसरा खिलाड़ी भी जमीन पर गिर गया।. हालांकि वो ठीक है। इसके बाद तुरंत ही स्ट्रेचर पर उस प्लेयर को अस्पताल ले जाते हैं. मगर वो रास्ते में ही दम तोड़ देता है।