भारत-चीन सीमा विवाद: सुषमा स्वराज ने राजनाथ के घर बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: सिक्किम सीमा विवाद को लेकर चीन-भारत के बीच चल तनातनी के मद्देनजर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में सभी पार्टियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में चीन के साथ सीमा विवाद पर चर्चा होगी।

बता दें कि पिछले काफी समय से डोकलाम को लेकर चीन-भारत के बीच तनाव चल रहा है। चीन कई बार भारत 1962 के युद्ध की याद दिला चुका है। यही नहीं चीन ने चेतावनी भी दी है कि हालात और बिगड़ जाएं और भारत को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ें वो डोकलाम से अपने सैनिक हटा ले। वहीं इस बार भारत भी किसी दवाब में आकर पीछे हटने के मूड में नहीं है। भारत और भूटान का कहना है कि ये हिस्सा भूटान का है और विवादित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News