भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की अपील, कुश्ती के खिलाड़ी जंतर-मंतर पहुंचें
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने देशभर से कुश्ती के खिलाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने देशभऱ में सभी खिलाड़ी और कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि कुश्ती को बचाने के लिए आज 10 बजे जंतर मंतर पर पहुंचे और खिलाड़ियों का समर्थन करें।
बता देंकि इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है।