भारतीय प्रवासियों के पक्ष में उतरा इंडियन वर्ल्ड फोरम, कहा- इन 2 आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करे कनाडा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन वर्ल्ड फोरम (आईडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को कनाडा में भारतीय प्रवासियों के पक्ष में उतरते हुए कनाडाई सरकार से आग्रह किया कि अर्शदीप सिंह ढल्ला और गुरपतवंत सिंह पन्नून सहित नामित आतंकवादियों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

विभिन्न देशों में प्रवासी भारतीयों के लिए काम करने वाली संस्था इंडियन वर्ल्ड फोरम (आईडब्ल्यूएफ) ने कनाडा में प्रवासी भारतीयों को परेशान करने और हिंसा फैलाने वाले अवैध संगठनों की कड़ी निंदा की है। प्रेस बयान में कहा गया है कि संगठन ने कनाडा में भारतीय प्रवासियों का पीछा करने और उन पर हिंसा करने के लिए सिख फॉर जस्टिस सहित गैरकानूनी संगठनों की असंतुष्ट गतिविधियों की कड़ी निंदा की है। विज्ञप्ति के अनुसार, ''भारतीय प्रवासी चाहे वे ईसाई, हिंदू, मुस्लिम या सिख हों, कनाडाई समाज की प्रगति में उनका महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक योगदान है।"

हानिकारक गतिविधियां भारतीय प्रवासियों के लिए बहुत बड़ी बात

ट्रूडो द्वारा सोमवार को हरदीप सिंह निज्जर की घातक गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर हाथ होने का आरोप लगाने के बाद भारत, कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह बात सामने आई है। नज्जर, जो भारत में एक नामित आतंकवादी था, को 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी। विज्ञप्ति के अनुसार, ''वहां बार-बार भारतीय प्रवासियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजनयिक मिशनों और उसके कर्मियों को निशाना बनाने के कई प्रयासों सहित ऐसे संगठनों की हानिकारक गतिविधियां भारतीय प्रवासियों के लिए बहुत बड़ी बात है।'' 

PunjabKesari

अर्शदीप और पन्नून पर कड़ी कार्रवाई की रखी मांग

आईडब्ल्यूएफ ने कनाडाई सरकार से भी अपील की है कि अर्शदीप सिंह ढल्ला और गुरपतवंत सिंह पन्नून सहित नापाक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, “इंडियन वर्ल्ड फोरम कनाडा सरकार से आग्रह करता है कि वह अर्शदीप सिंह ढल्ला और गुरपतवंत सिंह पन्नून (दोनों भारत द्वारा नामित आतंकवादी) सहित नापाक तत्वों पर मानव जाति और जघन्य गतिविधियों के खिलाफ अपनी धरती का उपयोग करने पर गंभीरता से विचार करें और कार्रवाई करें। कनाडा में भारतीय प्रवासियों और उनके निवेश को खतरा पैदा करने का कोई भी प्रयास संयुक्त राष्ट्र चार्टर और उसके सम्मेलनों की पवित्रता का उल्लंघन होगा। भारत में हम अपने कनाडाई भाइयों की गर्मजोशी से मेजबानी करते हैं और हमारी संस्कृति भारत में कनाडाई प्रवासियों की भलाई सुनिश्चित करती है।'' 

इस बीच, कनाडा में भारतीय नागरिकों, छात्रों और देश की यात्रा की योजना बना रहे लोगों को दोनों देशों के बीच संबंधों में हालिया तनाव के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कनाडा में भारतीय छात्रों को विशेष रूप से अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ अपनी संबंधित वेबसाइटों या MADAD पोर्टलmadad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News