इंडियन सर्विलांस ड्रोन लद्दाख में हुआ क्रैश, सभी उड़ानें सस्पेंड

Monday, Feb 13, 2023 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लद्दाख में भारतीय निगरानी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को देखते हुए पिछले साल जुलाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन उपलब्ध कराए थे। 

माना जा रहा है कि जो निगरानी ड्रोन आज दुर्घटना का शिकार हुआ है, वह ड्रोन के इन्हीं बेड़े में शामिल था। दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट और उड़ानों को कोई मुश्किल न आएं, इसलिए लद्दाख एयरपोर्ट प्रधारिकरण ने सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड करने का फैसला किया।

Pardeep

Advertising