अचानक पैसेंजर ट्रेन रुकी, गार्ड के डिब्बे में मिला ऐसा नजारा कि यात्रियों के होश उड़ गए!

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन अचानक बागपत के अलावलपुर हॉल्ट पर रुकी, जहां यात्रियों को लगा कि किसी दूसरी ट्रेन के गुजरने का इंतजार हो रहा है। लेकिन जब ट्रेन लंबा समय ठहरी रही और कोई आगे-पीछे की ट्रेन नहीं आई, तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड के डिब्बे की ओर ध्यान दिया। अंदर झांकने पर जो नजारा सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। गार्ड नशे में धुत था और उसका होश नदारद था, जिसकी वजह से ट्रेन करीब 40 मिनट तक वहीं रुकी रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में, जहां एक पैसेंजर ट्रेन को सिर्फ इसलिए 40 मिनट तक रोके रहना पड़ा क्योंकि ट्रेन का गार्ड नशे में धुत होकर अपने डिब्बे में बेसुध पड़ा था। दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही एक नियमित पैसेंजर ट्रेन सोमवार को निर्धारित समय पर चली थी। ट्रेन अपने सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई बागपत के पास अलावलपुर हॉल्ट तक पहुंच गई। यहां ट्रेन अचानक रुक गई, पहले यात्रियों को लगा कि सामने से कोई दूसरी ट्रेन आ रही होगी या पासिंग की वजह से ब्रेक लगा है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, और दोनों ओर से कोई ट्रेन नहीं आई, यात्रियों को शक हुआ।

 किसी ने नहीं सोचा था कि वजह ये होगी...
जैसे ही ट्रेन काफी देर तक वहीं खड़ी रही, कुछ यात्री नीचे उतरकर देखने लगे कि आखिर बात क्या है। तभी किसी की नजर गार्ड के डिब्बे की ओर गई
जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो कुछ यात्रियों ने गार्ड के डिब्बे में झांकने की कोशिश की। पहले दरवाजे के पास से आवाज़ दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर कुछ लोग ऊपर चढ़कर अंदर घुसे — वहां जो देखा, उससे हर कोई दंग रह गया। गार्ड नशे की हालत में जमीन पर लुढ़का पड़ा था। उसके पास शराब की बोतल भी देखी गई। हालत ऐसी थी कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं था।

 वीडियो वायरल, रेलवे हरकत में आया
घटना के गवाह बने यात्रियों ने पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में गार्ड की हालत और शराब की बोतल साफ दिखाई दे रही है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हो गए। रेलवे ने कर्मचारी की पहचान कर ली है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विभाग ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 40 मिनट तक थमी रही ट्रेन, यात्रियों की उड़ गई नींद
इस लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। ट्रेन करीब 40 मिनट तक उसी जगह पर खड़ी रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई। अधिकांश यात्री डेली अप-डाउन करने वाले थे, जिन्हें समय की सख्त पाबंदी रहती है।

रेलवे ने दी सफाई, कार्रवाई का भरोसा
रेलवे प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच जारी है और जल्द ही रिपोर्ट सामने लाई जाएगी। साथ ही, सभी जोन और डिवीजनों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और शराब सेवन जैसे गंभीर मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News