पहली बार समुद्र के रास्ते अमेरिका पहुंचा भारतीय अनार, दिखी निर्यात की अच्छी संभावना

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय अनार को दूर-दराज के बाजारों में पेश करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत विख्यात भगवा किस्म के इस फल की वाणिज्यिक खेप पहली बार समुद्र के रास्ते न्यूयॉर्क पहुंचाई गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रायल ने इस भारत के ताजे फलों के निर्यात में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। 

मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उच्च गुणवत्ता के ताजे फलों की अंतररष्ट्रीय मांग बढ़ रही है और इस खेप के अमेरिका पहुंचने से वहां के प्रतिस्पर्धी बाजार में भारतीय अनार के एक पसंदीदा विकल्प बनने की संभावना का संकेत मिल रहे हैं। भारतीय अनार को अमेरिका में प्रवेश मिलने के बाद 2023 में अनार के मौसम के दौरान, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वहां हवाई मार्ग से अनार परीक्षण के तौर पर भेजे थे। इस काम में वहां के कृषि विभाग के पशु और पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (यूएसडीए एपीएचआईएस), भारत के राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन और राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र, सोलापुर (एनआरसीपी) का सहयोग मिला था। 

विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र के सहयोग से एपीडा द्वारा अनार को सुरक्षित रखने की अवधि 60 दिनों तक बढ़ाने के लिए किए गए स्थैतिक परीक्षण की सफलता के बाद इस वर्ष फरवरी में महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोडर् वाशी (नवी मुंबई ) में स्थित विकिरण-उपचार सुविधा केंद्र (आईएफसी) में विकिरण प्रक्रिया द्वारा प्रसंस्कृत अनार की पहली पहली वाणिज्यिक खेप समुद्री मार्ग से अमेरिका भेजी गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस खेप में 4,620 पेटियों में लगभग 14 टन अनार भेजा गया जो पांच सप्ताह के भीतर ही मार्च के दूसरे सप्ताह में अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंच गया गई। वहां जांच के बार अनार की गुणवत्ता को ‘उत्कृष्ट' बताया गया और ग्राहकों ने भी भगवा अनार के स्वाद एवं गुणवत्ता को ‘अछ्वुत' बताया। 

एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा,‘‘भारत सरकार वैश्विक बाजार के लिए भारतीय ताजे फलों को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है। एपीडा पहले से ही अमेरिका में आम और अनार जैसे भारतीय फलों के निर्यात में सहायता कर रहा है। अमेरिका जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बजारों के लिए निर्यात से भारतीय किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। भारतीय आमों का वार्षिक निर्यात पहले ही लगभग 3500 टन तक पहुंच चुका है और हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में अनार का निर्यात भी इतना हो जाएगा।'' 

अमेरिका के लिए समुद्री मार्ग से अनार की यह खेप मुंबई के पंजीकृत निर्यातक के बी एक्सपोट्र्स द्वारा भेजी गई थी। इसके लिए अनार सीधे खेतों से मंगाए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस निर्यात का लाभ जमीनी स्तर पर भारतीय किसानों तक पहुंचे। के बी एक्सपोट्र्स के सीईओ कौशल खाखर ने सफलतापूर्वक खेप भेजने पर कहा,‘‘हम अमेरिकी बाजार में भारतीय अनार के निर्यात में सहयोग के लिए एपीडा के आभारी हैं।'' 

भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 690.8 लाख डॉलर मूल्य के 72,011 टन अनार का निर्यात किया था। इस वर्ष, भारत से अनार के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अप्रैल-जनवरी, 2024-2025 की अवधि में 597.6 लाख डॉलर मूल्य के अनार का निर्यात हुआ था संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बंगलादेश, नेपाल, नीदरलैंड, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बहरीन, ओमान और अमेरिका भारतीय अनार के प्रमुख विदेशी बाजार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News