सिंगापुर में बम की अफवाह फैलाने वाले भारतवंशी को मिली सजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:28 AM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में प्रधानमंत्री ली क्वान यू के आवास में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में भारतीय मूल के गणेशन को 4 महीने की सजा दी गई है। यह मामला वर्ष 2004 का है। गणेशन को दूरसंचार अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है। मीडिया के मुताबिक गणेशन ने 13 नवम्बर, 2004 को शराब पीकर नशे में सार्वजनिक टैलीफोन बूथ से पुलिस को फोन कर ली के घर के पास बम होने की अफवाह फैलाई थी।

सरकारी उप-अभियोजक बेंजामिन सम्यनाथन ने सोमवार को अदालत से कहा, ‘‘आरोपी ने थाईलैंड दूतावास के पास एक सार्वजनिक टैलीफोन बूथ से फोन किया था। फोन पर दिया संदेश स्पष्ट तौर पर झूठा था और आरोपी को भी इसकी जानकारी थी। फोन आने के बाद पुलिस के एक गश्त दल को गणेशन से पूछताछ करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। वह पूछताछ के दौरान बेतुकी बातें कर रहा था। इस बीच ली के घर के पास तैनात अधिकारियों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया।’’ गणेशन के खिलाफ 16 नवम्बर, 2004 को आरोप तय कर दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News