ट्रंप भाषण विवाद ने मचाया भूचालः BBC बोर्ड को एक और बड़ा झटका, भारतवंशी सुमित बनर्जी ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:18 PM (IST)
London: भारतीय मूल के प्रौद्योगिकी निवेशक सुमित बनर्जी ने ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के शीर्ष स्तर पर "कामकाज संबंधी मुद्दों" को लेकर बीबीसी के गैर कार्यकारी बोर्ड सदस्य के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बनर्जी का शुक्रवार को इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब बीबीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2021 के भाषण को एक वृत्तचित्र के लिए संपादित करने को लेकर विवाद गहरा गया है। इस वजह से इसके शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और बोर्ड के अध्यक्ष समीर शाह ने माफी मांगी है।
अपने इस्तीफ़े में बनर्जी ने कहा कि महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस के पद छोड़ने से पहले की घटनाओं के बारे में उनसे "सलाह नहीं ली गई।" ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, "सुमित बनर्जी ने आज बीबीसी बोर्ड को अपने इस्तीफे की जानकारी दी।" बीबीसी के बयान में कहा गया, "बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के तौर पर बनर्जी का कार्यकाल दिसंबर के आखिर में खत्म होने वाला था और हम उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।
उनकी जगह किसी और को लाने का काम पहले से ही चल रहा है और हम सही समय पर और जानकारी देंगे।" बीबीसी पर उनकी प्रोफाइल के अनुसार, बनर्जी कॉन्डोर्सेट के संस्थापक हैं, जो एक सलाहकार और निवेश फर्म है। बोर्ड के अध्यक्ष समीर शाह हैं, जिन्होंने स्वीकार किया था कि बीबीसी के 'पैनोरमा' कार्यक्रम के संपादन से "यह गलत धारणा बनी कि ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल (अमेरिकी संसद परिसर) पर धावा बोलने का आह्वान किया था।" ट्रंप ने बीबीसी के माफी मांगने के बावजूद उस पर मुकदमे की धमकी दी है।
