भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, जल्द बेड़े में शामिल होंगी 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना (Indian Navy) 200 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों (brahmos supersonic cruise missiles) का ऑर्डर देने जा रही है। इन मिसाइलों को नौसेना के सभी अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा। खास बात है कि यह ऑर्डर ब्रह्मोस एयरोस्पेस को दिया जाएगा।

 

इसे स्वदेशी उद्योग के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। मिसाइल को स्वदेशी सीकर से भी लैस करने जा रही है। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 200 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का भारतीय नौसेना का प्रस्ताव एडवांस स्टेज में है। इसके अलावा नौसेना बहुत जल्द MRSAM, VRSAM, डॉर्नियर 228 विमान, राफेल-एम फाइटर जेट और सिरोस्की एमएच-60 आर हेलिकॉप्टर भी तैनात करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News