हिज्ब-उत-तहरीर को भारत सरकार ने घोषित किया आतंकी संगठन, लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 05:46 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने गुरुवार को‘हिज्ब-उत-तहरीर'को‘आतंकवादी संगठन'घोषित कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर कहा कि यह संगठन आतंक के विभिन्न कृत्यों में शामिल है, जिसमें भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंकवादी संगठनों में शामिल करना और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाना, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर खतरा पैदा करना शामिल है। 

अमित शाह ने कहा, ‘‘आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए, गृह मंत्रालय ने आज‘हिज्ब-उत-तहरीर'को‘आतंकवादी संगठन'घोषित किया है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘संगठन आतंक के विभिन्न कृत्यों में शामिल है, जिसमें भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंकवादी संगठनों में शामिल करना और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाना शामिल है, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर खतरा है।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘मोदी सरकार आतंक की ताकतों से सख्ती से निपटकर भारत को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News