PAN Card: पुराना पैन कार्ड होगा बंद! 78 करोड़ लोगों के लिए सरकार ने शुरू किया PAN 2.0,जानें कहां, कैसे बनेगा नया कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय सरकार ने पैन कार्ड के नए वर्जन को मंजूरी दे दी है, जिसे पैन 2.0 कहा जा रहा है। यह नया वर्जन 1972 से इस्तेमाल हो रहे पुराने पैन कार्ड की जगह लेगा, और इस बदलाव के बाद देश के करीब 78 करोड़ लोगों को अपना पैन कार्ड बदलवाना होगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना है। हालांकि, इस बदलाव से संबंधित कई सवाल सामने आ रहे हैं, जैसे कि क्या आपका पैन नंबर बदल जाएगा और नया कार्ड बनवाने की प्रक्रिया क्या होगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, पैन कार्ड का नया वर्जन पुराने कार्ड की तरह ही होगा, बस इसमें नए फीचर्स होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पैन नंबर वही रहेगा। नया पैन कार्ड क्यूआर कोड से लैस होगा, जिसमें आपकी सारी जानकारी समाहित होगी। इस क्यूआर कोड के जरिए टैक्स भरने, कंपनी रजिस्ट्रेशन, और बैंक अकाउंट खोलने जैसे काम आसान हो जाएंगे।

नए पैन कार्ड में क्या बदलाव होंगे?

  1. टेक्नोलॉजी का अपग्रेड: पैन कार्ड की तकनीक को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा, ताकि इसे उपयोग में लाने का तरीका और भी आसान हो सके।
  2. व्यवसाय पंजीकरण में आसानी: इसमें खास फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो सभी प्रकार के व्यवसायों की पहचान और पंजीकरण को सरल बनाएंगे।
  3. इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म: पैन से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जो यूजर अनुभव को बेहतर बनाएगा।
  4. सुरक्षा फीचर्स: नए पैन कार्ड में सिक्योरिटी फीचर्स होंगे, ताकि धोखाधड़ी और अन्य अपराधों पर काबू पाया जा सके।

नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा?

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पैन कार्ड के नए वर्जन के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन नहीं करना होगा, और न ही कोई शुल्क लिया जाएगा। सरकार सीधे आपके पते पर नया पैन कार्ड भेजेगी, जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

क्या पुराना पैन कार्ड बंद हो जाएगा?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि पैन कार्ड का नया वर्जन जारी होने के बाद भी पुराने कार्ड को बंद नहीं किया जाएगा। आपका पैन नंबर वही रहेगा, और जब तक नया कार्ड आपके पास नहीं पहुंचता, आप पुराने पैन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए, नया पैन कार्ड आने तक आप पुराने कार्ड के जरिए सभी काम करते रह सकते हैं।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News